एक तारीख एक घंटा स्वच्छ भारत
केन्द्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. झगराखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन “स्वच्छता ही सेवा अभियान”के हिस्से के रूप में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान को सफल बनाने के लिए श्रमदान किया गया । स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे एक घंटे की अवधि के लिए निर्धारित समय पर केन्द्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. झगराखण्ड से प्रारंभ होकर वार्ड नं-6 से होते हुए झगराखण्ड ऑटो स्टैंड तक सड़क मार्गों की सफाई की गई तथा इस दौरान लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया। इस मौके पर झगराखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सत्तार अली,मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दूबे,अभियंता विकास मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय झगराखण्ड के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद चौबे, पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय एस.ई. सी. एल. झगराखण्ड के सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं शिक्षक परिवार के सदस्यों ने सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान में भाग लिया। सभी ने 1 तारीख 1 घंटा एक साथ मिलकर श्रमदान कर अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व उनके लिए “स्वच्छांजलि” प्रस्तुत की।
No comments:
Post a Comment