Thursday 31 March 2022

परीक्षा पर चर्चा 2022

 

Pariksha Pe Charcha 2022 पीएम मोदी हर साल बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करते हैं। 

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का पाँचवाँ संस्करण दिनांक 01-4-2022 को होगा। जिसका सीधा प्रसारण नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से होगा। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों को तनाव रहित उत्साह पूर्वक परीक्षा देने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव देंगे।

                 बच्चों को इस परिचर्चा से लाभान्वित करने हेतु केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल.झगराखण्ड  में इसको दिखाए जाने के लिए वृहत व्यवस्था की गई है । जिसमें कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं तथा डिजिटल तकनीकयुक्त कक्षाओं के अलावा विद्यालय-आँगन तथा बरामदों में एल सी डी पैनल लगाकर इसके प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था भी की गई है। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय.के.सोलंकी  ने बताया कि इसका सीधा प्रसारण विभिन्न माध्यमों द्वारा घर से भी देखा जा सकता है।

#ppc2022 #ExamWarriors

No comments:

Post a Comment

STUDENT STUDY MATERIAL/SUPPORT MATERIAL FOR CLASS XI TO XII FOR SESSION 2024-25

  Kindly click on the link given below for Students Support/ Study Material for class XI to XII STUDENT STUDY MATERIAL/SUPPORT MATERIAL FOR ...